लॉक डाउन में निशुल्क सेवा दी थी सफाई कर्मियों ने अब नियमित नगर पंचायत में करेंगे काम | Lock down main nishulk seva di thi safai karmiyo ne

लॉक डाउन में निशुल्क सेवा दी थी सफाई कर्मियों ने अब नियमित नगर पंचायत में करेंगे काम

लॉक डाउन में निशुल्क सेवा दी थी सफाई कर्मियों ने अब नियमित नगर पंचायत में करेंगे काम

धामनोद (मुकेश सोडानी) - दरअसल वर्ष 2017 में नगर के करीब 25 सफाई कर्मियों पर आर्थिक संकट आ गया था वजह यह थी कि उस समय इन सफाई कर्मियों को नगर परिषद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था तब से  मामला न्यायालय में विचाराधीन था अब विगत तीन माह पूर्व लॉकडॉउन के चलते इन्हीं महिला कर्मियों ने निशुल्क सेवाएं नगर को दी जिससे  कोरोना संक्रमण के दौरान नगर मैं लगातार यह कर्मी बिना किसी आर्थिक मदद के निशुल्क  साफ सफाई करते रहे इसी को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पहल कर अब सफाई कर्मियों जिसमें 5 जल प्रदाय के कर्मी  4 सफाईकर्मी पुरुष तथा 15 महिला कर्मियों को नियमित रूप से नगर परिषद में शामिल कर लिया जैसे ही इस बात की घोषणा बुधवार सुबह हुई महिला सफाई कर्मी बड़ी संख्या में नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा के निवास स्थल पर पहुंच गई तथा वहां नगर परिषद अध्यक्ष का स्वागत किया


यह वही सफाई कर्मी परिवार जो की चिंता छोड़ संक्रमण की घड़ी में करते रहे  थे काम

 बताया गया कि 15 महिला सफाई कर्मी लॉक डाउन में लगातार गली-गली निशुल्क जाकर काम करती रहती थी रही इसी के तहत नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं नगर परिषद सीएमओ बलराम भूरे की पहल पर पुनः इन्हें  टीम में शामिल कर लिया गया उपरोक्त विषय में परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि जो सफाई कर्मी परिषद की टीम में शामिल हुए हैं अब यह प्रतिदिन वार्डों में जाकर साफ सफाई करेंगे यह क्रम बद्ध तरीके से चलेगा जिससे नगर और साफ स्वच्छ होगा


खुशी के साथ आंखों में आंसू सभी बोले आज के दिन का इंतजार था

महिला सफाई कर्मियों की आंखों में आंसू थे उन्होंने खुशी जाहिर कर बताया कि आज के दिन का इंतजार लगभग 3 वर्षों से था जब हमें निकाल कर दिया गया था तब से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका  था लेकिन आखिरकार नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा की पहल पर आज वह दिन आ ही गया जिसका इंतजार हम पिछले 3 वर्षों से कह रहे थे अब हम आर्थिक समस्याओं से नहीं जूझेंगे  क्योंकि हमें भी रोजगार मिल चुका है

Post a Comment

Previous Post Next Post