पूर्व विधायक मेडा के जन्मदिन पर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - झाबुआ विधानसभा के पूर्व विधायक जेवियर मेडा के जन्मदिवस को अनूठे रूप में मनाया गया। उनके जन्मदिन पर युवा नेता जहीर मुगल द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया। मुगल ने ग्रामीणजनों को कोरोनावायरस से सावधानी सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई।
Tags
alirajpur
