प्रशासन की सख्ती के आगे बंद रहा नगर | Prashasan ki sakhti ke aage band rha nagar

प्रशासन की सख्ती के आगे बंद रहा नगर

प्रशासन की सख्ती के आगे बंद रहा नगर

धामनोद (मुकेश सोडानी) - हाट बाजार के दिन प्रशासन ने यह नियम लागू कर दिया कि जिस दिन जहां पर हाट बाजार रहेगा उस दिन वहां पर व्यापार नहीं किया जाएगा इसी को लेकर धामनोद नगर शुक्रवार के दिन पूरी तरह से बंद रहा गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन धामनोद का साप्ताहिक घाट लगता था प्रशासन की नियमावली के अनुसार व्यापारियों ने अब पूरा सहयोग दिया शुक्रवार के दिन नगर पूरी तरह से बंद रहा सिर्फ आवश्यक वस्तु विक्रय की दुकानें खुली रही जिसमें दवाई और खाद बीज की दुकानें शामिल थी वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन देखने को मिला तीन दिन पूर्व मिले कोरोना पॉजिटिव से नगर में हड़कंप मच गया था तब से ही प्रशासन का रुख  सख्त है शुक्रवार के दिन नगर में खामोशी दिखाई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post