गड्ढा बन रहा था परेशानी का सबब नगर परिषद अध्यक्ष की पहल पर हुआ कार्य | Gaddha ban rha tha pareshani ka sabab

गड्ढा बन रहा था परेशानी का सबब नगर परिषद अध्यक्ष की पहल पर हुआ कार्य

गड्ढा बन रहा था परेशानी का सबब नगर परिषद अध्यक्ष की पहल पर हुआ कार्य

धामनोद (मुकेश सोडानी) - महेश्वर की ओर मुड़ने म पर एक बड़ा सा गड्ढा महेश्वर चौराहे पर था जिससे भार वाहन निकलने में बड़ी कठिनाई का सामना उठाना पड़ रहा था साथ साथ आने जाने वाले राहगीर भी परेशान हो रहे थे इसी को लेकर।पूर्व में समाचार प्रकाशित किया गया था अब इसी पहल पर नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा सीएमओ बलराम भूरे नगर पंचायत के नरेंद्र गंगाऱेकर ने गुरुवार को   गड्ढे को सीमेंट कांक्रीट से  समतल किया उपरोक्त संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि आगामी बरसात के दिन में यहां जोखिम थी इसलिए सूचना पर तत्काल कार्य करवाया गया आसपास के रहने वाले सुभाष पारीक कमल यादव सावन जैन आदि ने बताया कि यह मार्ग महेश्वर ओकारेश्वर मार्ग का की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग है राहगीरों को यहां गड्ढे के कारण परेशान होते कई बार देखा अब परिषद की पहल पर समतलीकरण का कार्य कर दिया गया जो सराहनीय है

Post a Comment

Previous Post Next Post