फीवर क्लिनिक पर नागरिकों के लिए उपलब्ध है निःशुल्क उपचार | Fever clinic pr nagriko ke liye uplabdh hai nishulk upchar

फीवर क्लिनिक पर नागरिकों के लिए उपलब्ध है निःशुल्क उपचार

फीवर क्लिनिक पर नागरिकों के लिए उपलब्ध है निःशुल्क उपचार

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में 19 फीवर क्लिनिक स्थापित किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में- जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, दिलीप नगर तथा टीआईटी रोड पर फीवर क्लिनिक स्थापित किए गए है। जिले में अन्य स्थानों के सिविल अस्पतालों,ं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी फीवर क्लिनिक बनाए गए है। फीवर क्लिनिकों में खासतौर पर सर्दी, खांसी, गले में दर्द, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर उपचार एवं जांच की व्यवस्था है। अन्य तकलीफो में भी जांच एवं उपचार किया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने मैदानी चिकित्सकों तथा सर्वेक्षण दलों की बैठक आयोजित की। जिसमें अधिकाधिक रोगियों का परीक्षण फीवर क्लीनिक के माध्यम से करके उपचार के निर्देश दिए। सभी प्रकार के बुखार के मरीजों का परीक्षण रेफरल सैंपलिंग आदि के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन भी किया गया है। सीएमएचओ ने यह जानकारी दी है कि इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस अर्थात वे रोगी जिन्हें बुखार के साथ सर्दी, खांसी और गले में खराश की शिकायत हो वह इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस की श्रेणी में आते हैं। एसएआरआई सॉरी अर्थात वे रोगी जिनमें उपरोक्त लक्षणों के साथ निमोनिया के लक्षण भी उत्पन्न होते देखे जाते है जैसे कि- रेस्पिरेट्री रेट 15 से 30 ब्रेथ प्रति मिनट होने पर तत्काल भर्ती करके उचित उपचार का प्रबंधन किया गया है।

नागरिकों से अपील की गई है कि सर्दी जुकाम बुखार और गले में खराश होने पर फीवर क्लीनिक आएं और अपना उपचार करवाएं। रतलाम जिले के मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, टीआईटी रोड, दिलीप नगर, सिविल अस्पताल जावरा, आलोट, सैलाना, नामली, पिपलोदा, खारवाकला, ताल, बाजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलपांक, धराड़, धामनोद, बिरमावल, बांगरोद, रिंगनोद, ढोढर, बड़ावदा, बरडिया गोयल, मावता, सुखेड़ा, पंचेवा, कालूखेड़ा, रावटी, चंद्रगढ, बेड़दा, सकरावदा, शिवगढ, सरवन, बरखेड़ा कला, भोजाखेड़ी, मंडावल आदि स्थानों पर फीवर क्लिनिक चिन्हित किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post