PPT किट का वितरण कीया गया | PPT kit ka vitran kiya gya

PPT किट का वितरण कीया गया

PPT किट का वितरण कीया गया

रंभापुर (जुजर अली बोहरा) - कोविड 19 जैसी विकराल महामारी को देखते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर 3040 के द्वारा रंभापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मास्क ,सेनेटाइजर व डॉक्टरों के बचाव के लिए ppt (यूनिफार्म) का वितरण किया गया इस अवसर पर 2020-21 के  असिस्टेंट गवर्नर श्री मांगीलाल जी नायक एव 2020-21 के अध्यक्ष श्री पंकज रांका ने रंभापुर जाकर डॉक्टर श्री जामुसिंह सेहलोत एव ड्रेसर श्री बेरनार कटारा एव संबंधित स्टाफ को सेनेटाइजर ,बेहतरीन मास्क ,व pp किट का वितरण किया गया इस अवसर पर रंभापुर के गणमान्य  डॉ. श्री निर्मल भरपोड़ा ,डॉ. श्री हितेंद्र खतेडिया एव मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबन्धक श्री मंजीत मीना साथ ग्राम के समाजसेवी श्री  प्रवीण कठौटा एव ब्रजेश हाड़ा आदि उपस्थित हुए इस अवसर पर मांगीलाल जी नायक ने रोटरी के ऊपर प्रकाश डाला एव कहा कि रोटरी ऐसी संस्था है जो कि 24 घण्टे सेवा एव समर्पण की भावना को देखते हुए जन सेवा में लगी रहती है।


सर्वप्रथम पुष्पहारों से डॉक्टरों का स्वागत किया गया एव यह समस्त सामग्री मण्डल 3040 के तत्वाधान में मेघनगर रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर श्री भरत जी मिस्त्री को प्रदान की गई थी इन्होंने रंभापुर के लिए भी डॉक्टरों को वितरण के लिए दी इस आयोजन में पंकज रांका ने नवागत सदस्य जो कि जुलाई माह 2020 में इनके कार्यकाल में दो सदस्यों ने रोटरी में सदस्यता ग्रहण करेंगे कार्यक्रम का आभार पंकज रांका ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post