पीथमपुर पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश, दोस्त ही निकला हत्यारा
अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग का मामला
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - रविवार को अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया । विगत 26 जून को पुलिस को पीथमपुर थाना सेक्टर 1 अंतर्गत धन्नड कॉलोनी में एक शव पड़ा हुआ मिला था, मृत व्यक्ति का नाम करण बताया जा रहा था । प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था। अगले दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला साफ हो गया। इसके बाद तत्परता से पुलिस जांच में जुटी ।और कुछ ही घंटों में पुलिस ने तथ्यों और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर आरोपी नंदराम उर्फ नंदू को गिरफ्तार कर दिया । पुलिस ने मामले में खुलासा किया कि आरोपी नंदराम और मृतक करण दोनों दोस्त थे और साथ ही एक निजी कंपनी में काम करते थे '
लेकिन 25 जून की शाम को नंदराम और करण एक साथ करण के रूम में शराब पी रहे थे जिसके बाद करण नशे में सो गया और करीब 11:00 बजे नंदराम ने साड़ी के कपड़े से उसका कसकर गला दबा दिया और साथ ही दराते से उसका गला काट दिया। प्रारंभिक पूछताछ मे हत्या की वजह अवैध संबंध और ब्लक्मेलींग सामने आयी है ।साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक हरीश मोटवानी ने प्रेस वार्ता में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कितना भी शातिर हो पुलिस उसे पकड़ लेती है लगातार पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन लगातर दूसरे दिन इस तरह के जघन्य अपराध का खुलासा किया गया है इस मामले में मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक हरीश मोटवानी थाना सेक्टर 1 पीथमपुर थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार उप निरीक्षक हिना जोशी सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा आरक्षक सुरेश तिवारी आरक्षक महेश यादव एवं आरक्षक अमित पाठक ने एक टीम के रूप मे कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Tags
dhar-nimad