पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
बामनीया (प्रितेश जैन) - मंगलवार को पूरे देश में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया इसी कड़ी में बामनीया मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम पंचायत पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया उनका सपना था । एक देश एक निशान और एक संविधान बंगाल संघर्ष कश्मीर से 370 का हटाना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य था। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेटलावद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विनोद भंडारी भाजपा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी नगर मंडल अध्यक्ष कीर्तिश चानोदिया बामनीया सरपंच संजय रामकन्या मखोड़ महिला नेत्री ग्यारसी देवी परिहार वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रजभूषण सिंह परिहार मंडल महामंत्री कालू सिंह , संदीप मांडोत घनश्याम माहेश्वरी अजय सिसोदिया मोती खड़िया सोहन डामोर भरत उपलाना राजू टॉक राजू बुंदेला सुमित अग्रवाल विपिन शर्मा पूर्व रामपुरिया सरपंच सोम जी भूरिया ,इस्माइल कुरेशी,आदि कई भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Tags
jhabua