नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नई पाईप लाईन का शुभारंभ कर रहवासियों को दी सौगात | NP adhyaksh shrimati patel ne nai pipe line ka shubharambh

नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नई पाईप लाईन का शुभारंभ कर रहवासियों को दी सौगात

नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नई पाईप लाईन का शुभारंभ कर रहवासियों को दी सौगात

आलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - नगर के वार्ड क्रमांक 18 इंदिरा आवास कॉलोनी में नई पाईप लाईन का सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल द्धारा विघिवत रुप से शुभारंभ किया गया। इस दोरान पाईप लाईन के माध्यम से रहवासियो को फिल्टर प्लांट से शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया गया। ज्ञात रहे कि वार्डवासियो की वर्षो पुरानी मांग थी कि उनकी कालोनी मे पाईप लाईन डाली जाए। उक्त कालोनी के रहवासी पिछले कई वर्षो से कुंए एवं हैण्डपम्प का पानी पिते थे। उनको आसपास के जलस्त्रोतो से पानी जुटाना पडता था। इस समस्या को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने गंभीरता से लिया ओर वार्ड मे जलप्रदाय की नई पाईप लाईन बिछवाई। जिसका आज विधिवत शुभारंभ हुआ। शुद्ध पानी मिलने को लेकर कालोनीवासियो मे हर्ष की लहर है उन्होने नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल का आभार माना है। इस अवसर पर नपा कर्मचारी सुनिल कापडिया, सवेसिंह चोहान सहित स्थानिय रहवासी मोजुद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post