बेतहाशा बिजली कटोती एवं बिजली बिलो को लेकर कांग्रेस बिजली अधिकारी-कर्मचारियो को पुष्प भेटकर सोपेगी ज्ञापन
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि जब से प्रदेश मे भाजपा की सरकार बेठी है तब से जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामिण अंचलो मे बिजली की बेतहाशा कटोती की जा रही है। उपभोक्ताओ को हजारो रुपए के बिजली के बिल थमाए जा रहे है। जबकि प्रदेश मे कमलनाथजी की सरकार के रहते हुए प्रदेशभर मे निरंतर बिजली सप्लाई होती रही थी ओर बिजली के बिल भी बहुत कम आते थे। भाजपा के राज मे प्रदेश की आमजनता बिजली कटोती, आंख मिचोली एवं बिजली के भारी बिलो से बहुत परेशान हो गई है। भाजपा सरकार ओर विभाग के अधिकारियो को जनमानस की कोई चिंता नही है। जनहित के मुददे को लेकर कांग्रेस सडको पर उतरकर आंदोलन करेगी। विरोधस्वरुप जिला कांगेस कमेटी द्धारा 30 जुन मंगलवार 12 बजे बिजली अधिकारी-कर्मचारियो को पुष्प भेटकर उनका सम्मान कर ज्ञापन सोपा जाएंगा। इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, नपाध्यक्ष सेना पटेल सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, समस्त ब्लाक/शहर अध्यक्षगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।
Tags
alirajpur