नवागत एस.पी. आशुतोष गुप्ता का प्रथम निरीक्षण, मीडिया ने एस. पी.से आदर्श थाने की की मांग | Navagat SP ashutosh gupta ka pratham nirikshan

नवागत एस.पी. आशुतोष गुप्ता का प्रथम निरीक्षण, मीडिया ने एस. पी.से आदर्श थाने की की मांग

नवागत एस.पी. आशुतोष गुप्ता का प्रथम निरीक्षण, मीडिया ने एस. पी.से आदर्श थाने की की मांग

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - सेवा का जज्बा लिए युवा सोच व अपराध मुक्त एवं सुरक्षा का संकल्प की सेवा भावना मन मे संजोये जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने प्रथम मेघनगर आगमन कर थाने का निरीक्षण किया अनुशासन व कतार बद्ध पुलिस जवानों ने सेल्यूट दिया। थांदला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एम एस गवली  मेघनगर थाना प्रभारी कोश्लिया चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की।

नवागत एस.पी. आशुतोष गुप्ता का प्रथम निरीक्षण, मीडिया ने एस. पी.से आदर्श थाने की की मांग

*हर पहलू पर किया सूक्ष्म अवलोकन*

 एस. पी. श्री आशुतोष ने थाना परिसर के कार्यालय विवेचना कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, माल गोदाम, कैदी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, पुलिस क्वार्टर, वायरलेस कक्ष आदि का अवलोकन किया रोजनामचे सहित अपराध संबंधित स्थिति भी जानी पुलिस जवानों को सदैव फिट रहने को कहा व कार्य व अनुशासन को मूल मंत्र बनाने की सीख के साथ आम नागरिक से अच्छी तरह बातचीत कर व्यवहार करने की बात कही।


*तहसील पत्रकार एवं भारतीय पत्रकार संघ ने किया स्वागत व की मांग*

तहसील पत्रकार संघ एवं भारतीय पत्रकार संघ ने नवागत एसपी श्री गुप्ता को कलम डायरी भेंट कर स्वागत कर विभाग की पहली एस.पी. पोस्टिंग पर बधाई दी। इस दौरान संगठन ने मेघनगर पुलिस थाने को आदर्श थाना बनाने का मांग पत्र भी दिया। क्योंकि मेघनगर मे जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन एवं मध्य प्रदेश का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र व इसके साथ जिले का सबसे बड़ा व्यापारिक हब भी है। गुजरात एवं राजस्थान को जोड़ने वाली सीमाओ पर स्थित मेघनगर थाना जिसमें थाना मेघनगर को और भी अत्यधिक हाईटेक बनाने के लिए मेघ नगर थाने के परिसर का परिसीमन, नवीन बाउंड्रीवाल के पौधारोपण,पुलिस खेल मैदान एवं जिम, पुराने अस्तबल के पास पुलिस सामुदायिक हाल, लाइब्रेरी, पीने के लिए आरओ ऑटोमेटिक मशीन आदि मेघनगर थाने में उपलब्ध कराकर आदर्श थाना बनाने की मांग की गई।इस अवसर पर  भारतीय पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

*अभीव्यक्ति द्वारा टीआई का अभिनंदन*

 मालवा निमाड़ की साहित्य संस्था अभिव्यक्ति के संस्थापक कवि निसार पठान रंभापुरी ने कोविड-19 कोरोना काल में अथक सेवा सुरक्षा के चलते टीआई श्रीमती कौशल्या चौहान को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर पठान ने कविता के माध्यम से एस.पी. का स्वागत कर अपराध मुक्त क्षेत्र की मांग की।

*पर्यावरण प्रेम दर्शाया*

 पर्यावरण चेतना की सजगता एवं आयुर्वेद में महत्व के चलते सामाजिक कार्यकर्ता नीरज श्रीवास्तव पत्रकार मनीष गिरधानि के साथ एसपी गुप्ता को गिलोय का पौधा मय गमले सहित भेंट किया। एस.पी. का अल्प अवलोकन निरीक्षण दौरा सोहादय स्नेह व सेवा की नई इबारत का श्रीगणेश किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post