चोरो ने किया वाहनों पर पत्थरों से हमला | Choro ne kiya vahano pr pattharo se hamla

चोरो ने किया वाहनों पर पत्थरों से हमला

मागोद  मनवार मार्ग पर मचाया  चोरो ने तांङव

चोरो ने किया वाहनों पर पत्थरों से हमला

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - थाना अंतर्गत ग्राम बङीया सङक मार्ग पर चोरो ने वाहनों को बनाया निशाना । बीती रात 10:30 बजे के लगभग ग्राम बङीया मे वाहनों को रोक कर बङी वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशो ने वाहन रोकने के लिए वाहनों पर मुसलाधार पत्थरों की बारिश सी कर ङाली । सुचना गंधवानी थाने पर दी तभी गंधवानी थाना प्रभारी जयराज सोलंकी व एम टी बेग साहब चोकी जीराबाद से प्रलाद वोरा  साहब मोके पर पहुचे । तो बदमाश भाग निकले थे सभी वाहनों को एक साथ जीराबाद चोकी पर लाया गया ओर व्यवस्थित उन्हे छुङवाया गया । बताया जा रहा हे के बदमाशो ने चोरी  की घटना को अंजाम देने के लिए।  मारूती वेन आईसर जैसे वाहनों को निशाना बनाया वही कुछ वाहनों पर पत्थरों से नुकसान भी पहुंचा।  वही सबेरे थाना प्रभारी जयराज सोलंकी जी से  घटनाक्रम का वर्जन लेने के लिए पत्रकार साथी पहुचे तो साफ शब्दो मे वर्जन देने से इनकार करते हुए कहा मे नही दे सकता आप जीराबाद चोकी प्रभारी से बात करे जीराबाद चोकी के अंतर्गत का मामला है।

चोरो ने किया वाहनों पर पत्थरों से हमला

मागोद मनवार मार्ग पर ये कोई पहली घटना नहीं है।  पहले भी ऐसी कई घटनाए हो चुकी है कई बार पहले चोर बदमाशो ने सङक पर पत्थर जमाकर लुट की वारदात को अंजाम दिया।  कुछ समय पहले बैक से पैसे लेकर आ रहे व्यापारी से लुट की घटना को अंजाम दिया गया । मागोद मनवार मार्ग पर पर घटनाक्रम अब बङने लगे है । सुरक्षा के लिए पुलिस दिन रात गस्त भी करती नजर आ रही है परंतु चोर बदमाश पुलिस को चकमा देकर वारदात को अंजाम दे देते है । इन बङती हुई घटनाओ को देखते हुए बदमाशो पर दबीष ङालने के लिए विशेष टीम गठित करना चाहिए  । जब वारदातों पर लगाम लग सकती है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post