नर्मदा नदी में नहाने गए थे तीन चचेरे भाई एक की डूबने से मौत | Narmada nadi main nahane gaye the 3 chachere bhai ek ki dubne

नर्मदा नदी में नहाने गए थे तीन चचेरे भाई एक की डूबने से मौत

नर्मदा नदी में नहाने गए थे तीन चचेरे भाई एक की डूबने से मौत

धामनोद। (मुकेश सोडानी) - समीप ग्राम खलघाट स्थित नर्मदा  नदी में विगत 8 दिनों में तीसरी घटना में स्नान करने के लोगों के डूबने की घटना घटी है। पहली घटना में ठीकरी के युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी घटना में युवक  को बचा लिया गया। तीसरी घटना सोमवार शाम को घटी जिसमें युवक नर्मदा स्नान कर रहे थे। नर्मदा नदी में तेज होने के कारण तीनों युवक बहने लगे हालांकि मौजूद लोगों ने दो युवकों को बचा लिया जबकि एक को बचाने में नाकामयाब रहे।

मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाले की शिनाख्त सोनू पिता संजय 20 वर्ष  के रूप में हुई।  बताया गया कि युवक खंडवा का रहने वाला था तथा समीप ग्राम बलवारी में अपने रिश्तेदारों के यहां रहने आया था, तभी अपने चचेरे मयंक पुत्र हरि ओम, मोहित पुत्र गणेश के साथ खलघाट नहाने का मन बनाया सोनू को तैरते नहीं आता था, यह तीनों खलघाट के उस छोर पर नहा रहे थे। तभी अचानक सोनू गहरे पानी में चला गया ,तत्काल गोताखोर को बुलाया जब उसे बचाने का प्रयास करते तब तक सोनू डूब चुका था, अन्य दो भाई सुरक्षित बच गए परिजनों ने बताया कि सोनू परिवार में एक लोटा था घटना की जानकारी लगते ही बलवारी के लोग भी धामनोद अस्पताल पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post