आम मंडी में शोषल डिस्टेंट का जमकर हुआ उलंघन, किसानो को नही मिले आम के उचित दाम
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देश मे कोरोना की महामारी को लेकर इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। शासन-प्रशासन अपने स्तर से उचित प्रबंध कर आमजनो को राहत दिलाने के भरपूर प्रयास कर रहा है। जिससे उनको काफी हद तक सफलताए भी मिल रही है, जिसके चलते अलीराजपुर जिला ग्रीन ओर क्लीन झोन में शुमार है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में देशी आम की मंडी के नाम से प्रसिद्ध अलीराजपुर की आम मंडी इन दिनों सुर्खियों में है। सोमवार को कृषि उपज मंडी में आम मंडी में क्रय-विक्रय का शुभारंभ हुआ।
जहाँ एक ओर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण नगर में लॉक डाउन के बीच नगर बंद करने का निर्णय लिया गया। बावजूद इसके नगर की आम मंडी का खुलना ओर प्राम्भ होना समझ से परे है..? शुभारंभ के दौरान आम बेचने वाले किसान ओर आम लेने वाले व्यापारियों द्वारा शोषल डिस्टेंट का जमकर उलंघन किया गया। हालात यह थी कि कुछ लोगो के चेहरों पर मास्क ही नही लगे थे। साथ ही कुछ किसान अपने आम के उचित दाम नही मिलने को लेकर नाराज़गी भी जताई। इधर आम बेचने आए कुछ किसानों ने मीडिया को बताया कि आज हम आम लेकर आए है, बिक भी गए है, मगर हमाको हमारे उपज आम का उचित दाम नही मिल पाया है। जिससे हम लोगो मे निराशा है। बहरहाल जहां एक ओर कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मी मुस्तेद होकर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है। वही दूसरी ओर आम मंडी में आने-जाने वाले किसानों और व्यापारियों के स्वास्थ्य की जांच, स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर ना होना कहि ना कहि कोरोना को दावत देने जैसा प्रतीत हो रहा है। कृषि उपज मंडी के सचिव श्री डॉवर नेमीडिया को बताया कि हमको मंडी में आम क्रय-विक्रय करने के आदेश मिले है। मंडी में शोषल डिस्टेंट को लेकर हम सभी से पालन करवायेंगे। मीडिया ने मंडी सचिव से आम मंडी प्राम्भ करने के आदेश की प्रति उपलब्ध कराने की बात कही तो वह इधर से उधर बगले झांकते हुवे नज़र आए।
Tags
alirajpur

