मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत | Motor cycle durghatna main yuvak ki mout

मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

राजपुर (संजय सुरानिया) - राजपुर के पास गांव बिल्वारोड और राजूगांधी नगर के बिच आज सुबह लगभग 6 बजे के दरमियान मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना स्थल के नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया कि घटना का सही समय पता नहीं है संभावना है कि बाइक के तेज गति के कारण अनियंत्रित होने के कारण हुई है। वहीं मोटर सायकल के पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से पिछे से टक्कर मारने के भी कयास लगाए जा रहै है मृतक युवक जिसकी उम्र लगभग 35-40 साल है खरगोन जिले में रजिस्ट्रेशन सुपर स्पलेंडर बाईक एम पी एम डब्ल्यु 9407 लेकर अंजड कि और आ रहा था। मोटर साइकिल किसी राधेश्याम वर्मा निवासी लोनारा जिला खरगोन के नाम से है। 

फिलहाल थाना अंजड से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अंजड भेज दिया गया है और मृतक युवक कि शिनाख्त कि जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post