भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान | Bhartiya janta yuva morcha nagar mahamantri ke janmdin

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें कि भाजयुमो के युवा कार्यकर्ता लगातार रक्तदान कर रहे है ताकि इस संकट की घड़ी में रक्त की कमी ना हो पाए भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज ने बताया की नगर महामंत्री अखिलेश चौरे, अंशुमन पारधी, विकास यादव, हर्षित गोस्वामी,निहाल बिसेन, हेमंत नागपुरे, अमरकांत बिसेन, अंशुल ब्रम्हे, अमन रंगाडाले, ने रक्तदान किया।

वही अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज ने बताया मेने 23 बार रक्तदान कर किया और रक्तदान हर एक युवा को साल में कम से कम 2 बार आवश्यक रूप से रक्तदान करना ही चाहिए,क्योंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता केवल यहां दान अपने ही शरीर से देना पड़ता है वही बालाघाट जिले के हर एक युवा साथियों से आग्रह किया आप रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य अवश्य कीजिए। 


साथ ही युवा मोर्चा के साथियों द्वारा होम्योपैथिक सैनिटाइजर सतना अग्रवाल के सहयोग से व फेस मार्क्स  शील्ड  कपिल मेश्राम के सहयोग से ट्रामा सेंटर मैं पुलाव का वितरण किया गया 

इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए वरिष्ठ भाजपा नेता किरण त्रिवेदी द्वारा भी संयोग प्रदान किया साथी भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री मनोज पारधी, कपिल मेश्राम, महेंद्र अजीत, मोनू श्रीवास्तव,संजू ब्रम्हे,एवं भाजयुमो के युवा कार्यकर्ता
उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post