मंडल प्रभारी ताहेड ने घर घर जाकर किया पत्रको का वितरण
खवासा (जुजर अली बोहरा) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल उपलब्धियों से भरा रहा है,मोदी सरकार ने हमेशा से ही भारत और उसके परिवार के लिए सोचा है,मोदी सरकार ने सभी वर्ग के लिए कोई ना कोई योजना बनाकर उस वर्ग के परिवार के लिए मजबूती दी है,राम मंदिर का निर्माण,नागरिकता संशोधन कानून,धारा 370 की समाप्ति हो, तीन तलाक विरोधी कानून हो ये सभी ऐसे काम हुए जो मोदी ने किए है वही मोदी सरकार ने देश की जनता से किए सभी वादों को पूरा करने का संकल्प भी लिया था उनको भी पूर्ण करेगे,उक्त बात बूथ स्तर पर जन संपर्क के दौरान मंडल प्रभारी और जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने कही,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में जिला भाजपा के निर्देश में आज भाजपा खवासा मंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया की उपस्थिति में धुमड़िया,नारेला,भूरीघाटी,सेमलिया,तलावड़ा,भेरूगढ़,कुकड़ीपाड़,करजंपाडा,भामल,परवाड़ा,रन्निममादलदा,खवासा आदि जगहों पर मोदी सरकार के पत्रक को घर घर जाकर वितरण किया,घर घर जाकर हुए जनसम्पर्क में भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड,भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया,जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत,प्रदीप सिसोदिया,सम्राट चोपड़ा,कचरू भाई,बालू भाई,शम्भु भाई,कमलेश गेहलोत, रामचन्द्र भाई,गिरधारी भाई,मोहन गामड़,जिवडा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jhabua