जिलाध्यक्ष श्री कुमट एवं युवा कार्यकर्ता श्रीवास्तव ने रक्तदान कर दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश | Jila adhyaksh shri kumat evam yuva karyakarta shrivastava ne raktdan kr diya raktdan mahadan

जिलाध्यक्ष श्री कुमट एवं युवा कार्यकर्ता श्रीवास्तव ने रक्तदान कर दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश

जिलाध्यक्ष श्री कुमट एवं युवा कार्यकर्ता श्रीवास्तव ने रक्तदान कर दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश

झाबुआ। (संदीप बरबेटा) - न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के स्थापना दिवस के उपलक्ष एवं पिछले दिनों विश्व रक्तदान दिवस होने पर संगठन की जिला इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश दिया। बाद रक्तदान करने वाले पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। जानकारी देते हुए पत्रकार संघ के जिला सचिव दौलत गोलानी ने बताया कि पिछले दिनों संगठन का स्थापना दिवस एवं विश्व रक्तदान दिवस होने से इसे रक्तदान कर प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) एवं युवा कार्यकर्ता देवेन्द्र (कृष्णा) श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर ब्लड बैंक शाखा में रक्तदान किया। यह कार्यक्रम न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीलर बान के निर्देश पर रखा गया। 


*प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए*

इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष केशवसिंह ठाकुर, जिला संयुक्त सचिव नवेद रजा, जिला पत्रकार संजय व्यास आदि उपस्थित थे। बाद श्री कुमट एवं श्री श्रीवास्वत को प्रमाण-पत्र ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. राजेश डावर एवं बायोकेमिस्ट विरेन्द्रसिंह सिसौदिया ने प्रदान किया। वहीं स्टाॅफ में जगदीश सरतलिया एवं जयप्रकाश राठौर मौजदू रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post