मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति को मारा छुरा, घायल | Mamuli baat ko lekar ek vyakti ko mara chhura

मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति को मारा छुरा, घायल

मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति को मारा छुरा, घायल

टांडा/धार (यश राठौर) -  टांडा में दुकान के सामने खड़े रहने की बात से दुकानदार ने एक व्यक्ति पर छुरे से हमला कर दिया,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घायल अवस्था में सरदारपुर रेफर किया गया,जहा से गभीरं होने के कारण धार रेफर किया। पुलिस थाना टांडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुराडीया के रहने वाला भुवानसिह पिता रडू सेंगर मंगलवार पेर में कांटा लगने के कारण इलाज के लिए टांडा अस्पताल आया था। पेदर अस्पताल जाते समय भुवान सिंह के पैर में दर्द होने लगा जिससे भुवान सिंह विक्रम सिंह ठाकुर की पंचर की दुकान के सामने खड़ा हो गया। इसपर विक्रम भड़क उठा एवं गालीगलौज देने लगा। जिस पर भुवान सिंह ने कहा कि गाली मत दे। इस बात को लेकर विक्रम दुकान के अंदर पड़ा छुरा लाया और भुवान को पेट तथा पीछे बाए तरफ कंधे के नीचे छुरे से हमला कर दिया। गंभीर घायल अवस्था मे भुवान सिंह को डायल हंड्रेड से अस्पताल भेजा गया। जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सरदारपुर रेफर किया। वही विक्रम सिंह अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post