जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन | Jila stariy nirikshan dal ka gathan

जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  जिले में गुण नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, बीज, पौध संरक्षण औषधि एवं बाजार में अमानक स्तर के आदान की बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ आदान सामग्री वास्तविक कीमत पर किसान को प्राप्त हो, इस हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है। निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि श्री भीका वास्के दल प्रभारी तथा कृषि विकास अधिकारी श्री आर.एस. शर्मा तथा श्री के.एस. वसुनिया सदस्य बनाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post