मलेरिया माह के अंतर्गत मलेरिया जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी
बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप मे मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 जून 2020 को भोपाल से जिला भ्रमण पर आई ओ.आई.सी. डॉ. अर्चना पुंडीर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.गर्ग व्दारा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मलेरिया माह जून के अंतर्गत 94 ग्रामो में पूरे माह मलेरिया रथ भ्रमण कर मलेरिया ,डेंगू एवं चिकनगुनिया के संबंध मे जागरूकता फैलायेगा इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय कार्यशाला 4 सेक्टर स्तरीय कार्यशाला 15 एवं ग्राम/ग्रामपंचायत स्तरीय 40 कार्यशाला का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेन्स का पालन किया जावेगा। अंतर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा।
रथ में मलेरिया की जांच की सुविधा भी रखी गई है, ताकि मरीजो को त्वरित उपचार मिल सके। इस अवसर पर डॉ.विक्रम वर्मा डी.एच.ओ., डॉ.निशांत मिश्रा मलेरिया अधिकारी, डॉ.प्रतिक नवलखे, प्रविण भार्गव डी.पी.एम. राजेश दोर्वेकर मलेरिया प्रभारी, रितेश साहू स्टोर प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
burhanpur
