पूर्व में जारी होम डिलेवरी के लिए अनुमति धारकों की अवधि 8 जून तक बढ़ाई
बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर शहर नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र एवं ग्राम जैनाबाद, मोहम्मदपुरा व एमागिर्द के सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन आगामी आदेश तक लगाया है। इन क्षेत्रों में अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हेतु पास (अनुमति) धारकों द्वारा की जा रही है। पास (अनुमति) की वैधता 31 मई, 2020 को समाप्त होने से उक्त पास अनुमति की अवधि दिनांक 8 जून, 2020 तक बढ़ाई जाती है। अतः बुरहानपुर शहर की नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र एवं ग्राम जैनाबाद, मोहम्मदपुरा व एमागिर्द की सीमा क्षेत्रों के आमजनों की अत्यावश्यक सेवाओं की आपूर्ति पूर्ववत होम डिलेवरी के माध्यम से पास धारकों द्वारा जारी रहेंगी। दुकानदार दुकान खोलकर विक्रय नहीं करेगें। दुकान का आधा शटर खोलकर होमडिलेवरी के माध्यम से आपूर्ति की जायेगी।
Tags
burhanpur
