मदरानी मण्डल के कार्यकर्ताओ ने चायना के दलाल कमलनाथ के पुतले का दहन किया
आत्म निर्भर अभियान के तहत परिवार सम्पर्क कर मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना
रम्भापुर (हितेश खतेडिया) - रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर मदरानी मण्डल के कार्यकर्ता पदाधिकारीओ ने चायना के दलाल कमलनाथ के पतले का दहन कमलनाथ हाय हाय के नारो के साथ किया मण्ङल अध्यक्ष कमलेश मचार ने बताया कि भाजपा पिछङा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मण्ङल प्रभारी मुकेश मेहता के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया मेहता ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने गांधी परिवार को चीनी पेशा मुहैया कराने के लिए देश के साथ आर्थिक नुकसान पहुंचाने का पाप किया कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण भारत के कुटीर लधु उघोग तथा व्यापार को बङा झटका लगा हमारे देश के गाव गाव तक मिट्टी लोहा लकङी आदी पर आधारीत लधु उघोग कमलनाथ की हरकत के कारण तबाह हो गए कार्यक्रम को रूसमाल चरपोटा ने भी विचार रखे इस से पुर मदरानी मे मोदी के दुसरे कार्यकाल के एक वर्ष बेमीसाल के पत्रक आत्म निर्भर अभियान के तहत वितरण कर परिवार सम्पर्क कर मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को भी सुना कार्यक्रम में मण्ङल के महामंत्री राजेश चरपोटा उपाध्यक्ष सेवा ङामोर महेश पंचाल पकज राठोर केशव ङामोर दिपसिह गुण्ङीया दिपा भाई भगतसिंह ङामोर पागला चारेल निलेश कटारा बादल भुरीया नटवर मेवाङा पंकज जाट प्रितम कटारा रमण भगत बाबुभाई विजीया मेङा रणछोङ तनदार सहित बङी सख्या मे कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Tags
jhabua