मध्यप्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मध्यप्रदेश में 22 जयचंदो को खरीद कर प्रदेश में हुई लोकतंत्र की हत्या के मंगलवार को 100 दिन पूरे हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर मंगलवार का दिन काला दिवस के रूप में मनाया, सभी कांग्रेसजन एकत्रित हुए काली पट्टी बांधकर मध्यप्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया ।ओर मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति मोहदय के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख कमलनाथ विचार सद्धभावना मंच जिला अध्यक्ष शाहरुख खान NSUI जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया कामगार विधानसभा अध्यक्ष अरुण ओहरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष साहिदा भाबोर पार्षद जोगी वसुनिया पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप देवाणा राजा मानसिंग अमित ललवानी ,अनसिंग,गुड्डू ठाकुर रायसिंह सहलोद,गोलू, वरिष्ठ नेता यूसुफ नन्ने खान उपस्थित थे ।
Tags
jhabua