कल से लापता हुआ बच्चा अभी तक नहीं मिला
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के देव श्री कॉलोनी में रहने वाले 12 वर्षीय अमन सिंह पिता मनोज कुमार सिंह कल गुरुवार 18 जून से सुबह 10 बजे से लापता है आखरी बार घर की गली मे देखा गया था , पता नहीं चलने पर कल शाम 7 बजे थाना पीथमपुर सेक्टर 1 भी सूचना देकर गुमशुदी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आज 19 जून अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। लापता की तलाश में मोहल्ले व परिचित लोग तलाश करने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। बच्चे के परिवार यह लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चे की मां बेसुध है। घर के दरवाजे की ओर बच्चे के आने की राह देख रही। परिवारी जनों ने अपील की है कि बच्चे की सूचना मोबाइल 80855 20708 एवं7024372847 पर देने की अपील परिवार जनों ने की है। पुलिस प्रशासन तलाश में लगा है लेकिन सुराग समाचार लिखे जाने तक नहीं लगा।
Tags
dhar-nimad