जीतू सोनी को इन्दौर क्राइम ब्रांच ने किया गुजरात से गिफ्तार
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - डीआईजी हरि नारयण चारी मिश्र ने की पुष्टि , पिछले दिनों जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने किया था गुजरात से गिफ्तार , भाई महेंद्र सोनी के गिफ्तार होने के चार दिनों में पुलिस ने गुजरात से जीतू सोनी को किया गिफ्तार। क्राइम ब्रांच की 12 से अधिक टीमें डाले हुए थी गुजरात मे डेरा, जल्द करेगी इंदौर पुलिस पूरे मामले का खुलासा।
Tags
indore