झाबुआ जिले में फिर से आया, एक कोरोना पॉजिटिव केस | Jhabua jile main fir se aya ek corona positive case

झाबुआ जिले में फिर से आया, एक कोरोना पॉजिटिव केस 

मंगलवार तक झाबुआ जिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त था

झाबुआ जिले में फिर से आया, एक कोरोना पॉजिटिव केस

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - झाबुआ जिले में मंगलवार तक एक भी केस  कोरोना पॉजिटिव का नहीं था, परंतु बुधवार एक केस सुभाष मार्ग में निवासरत एक कपड़ा तथा मोबाईल व्यापारी उम्र 38 वर्ष को इंदौर मेंं सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक को अभी 10 दिन पूर्व ही चेहरे पर गाल के अंदर फोड़ा होने पर दाहोद (गुजरात) में उपचार के दौरान केंसंर पीडि़त पाया गया। बाद इंदौर में सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में जांच के लिए जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से पहले कोरोना की जांच करवाएं जाने पर 10 जून, बुधवार शाम रिपोर्ट आने पर कोरोना पॉजीटिव पाया गया। एसडीएम डॉ. अभयसिंह खराड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. सावनसिंह चौहान ने पहुंचकर सुभाष मार्ग की गली के सभी रास्तों को सील किए जाने के साथ ही परिवारजनों को होम क्वारेंटाईन किया गया है।


पूरी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ डॉ. बीएस बारिया ने बताया कि युवक को 10 दिन पूर्व चेहरे पर गाल के एक हिस्से में फोड़ा होने पर उपचार के लिए परिवारजनों द्वारा दाहोद गुजरात ले जाने पर दाहोद में जांच में युवक को केंसर होना पाया गया। बाद पिछले दिनों इंदौर उपचार के लिए जाने पर वहां सीएचएल अपोलो में उपचार से पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना की जांच के लिए सेंपल लेने पर 10 जून, बुधवार शाम आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजीटिव भी पाया गया। युवक को फिलहाल उपचार हेतु अरविन्दो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। युवक फिलहाल स्वस्थ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post