जय गढ़वाल सेवा जनकल्याण समिति का हर घर एक पौधा लगाओ अभियान
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आप सभी को ज्ञात होगा कि वर्तमान समय मे हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत शुद्ध वायु है जिसके कारण हम जीवित रहते है, और *शुद्ध वायु के लिए हमारा पर्यावरण अच्छा होगा चाहिए और पर्यावरण अच्छा पेड़ पौधे लगाने से ही होगा, इसी तारतम्य में जय गढ़वाल सेवा जनकल्याण समिति ने एक अभियान चलाया है जो कि "हर घर पेड़ लगाओ अभियान" है।*
*इस रविवार दिनांक 28 जून को आप सभी इस समिति के साथ जुड़कर अपने घर, अपने कार्यालय, अपने परिसर, या किसी भी सार्वजनिक स्थान में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और इस कार्यक्रम को सफल बनायें।*
*याद रखें पर्यावरण सुरक्षित तो यह पृथ्वी सुरक्षित, पर्यावरण बचाना भी देश सेवा के बराबर है।*
0 Comments