डायपर बनाने वाली कपनी में लगी आग
अहमदाबाद (दक्षेश पंड्या) - अहमदाबाद के शानंद जी आई डी सी एरिया में आई हुई डायपर बनाने की कपनी उनीचर्म नाम की जापानीज कंपनी में बुधवार सुबह अचानक से भीषण आग लग गई थी, जिसके बाद कंपनी का सायरन बजने से सारे कर्मचारियों को बचाने कार्यवाही सुरु हो गई थी, किसी की जान जाने की खबर नही है, आग लगने की वजह सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग बुजाने ने के कार्य मे फायरब्रिगेड स्टाफ के 300 जितने कर्मचारियों को लगा ना पड़ा था, ओर 20 लाख लीटर पानी से मार किया गया था तब जाके आग पर काबू किया गया था, उससे अंदाज लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह लगी हुई थी, सानंद जी आई डी सी में पिछले आठ साल से शानंद जी आई डी सी इंडस्ट्रीयल एसोसिएसन द्रारा फायर स्टेशन की मांग की जा रही है, क्यो की नजदीक में कोई भी फायर स्टेशन नही है।
0 Comments