जारी लाक डाउन के दौरान हर महीने राशन दुकान पर गाडी होती रही खाली, लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिला राशन का एक दाना | Jari lock down ke douran har mahine rashan dukan pr gadi hoti rhi khali

जारी लाक डाउन के दौरान हर महीने राशन दुकान पर गाडी होती रही खाली, लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिला राशन का एक दाना

*युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

जारी लाक डाउन के दौरान हर महीने राशन दुकान पर गाडी होती रही खाली, लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिला राशन का एक दाना

आलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - साहब, कोरोना संक्रमण महामारी में लाक डाउन के दौरान हर महीने राशन दुकान पर गाडी खाली होती रही, लेकिन गांव के किसी भी ग्रामीण को राशन का एक दाना तक नहीं मिल पाया। आखिर हमारे लिए आवंटित राशन कहा गया और इसकी हेराफेरी किसने की। इस मामले की जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाए, अन्यथा हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा। ये बात जिला कांग्रेस युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल के नेतृत्व में अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपते समय पटेल व ग्रामीणों ने कही। इस दौरान प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव सोनु वर्मा, सुरेंद्रसिंह चौहान सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।सौंपे गए आवेदन में ग्रामीणों सुरेश, परसु, चरकु, लच्छु, ईगला, शमशेर आदि ने बताया कि ग्राम उंदरी में सभी ग्रामवासियों को कोविउ 19 के अंतर्गत दिया जाने वाला रराशन किसी भी परिवार को आज तक नहीं दिया गया है। जिसके कारण सभी ग्रामवासी बहुत परेशान है। यह राशन हमें नहीं दिया गया तो हमारे नाम से आवंटित राशन कहा गया। क्या हमारे लिए आवंटित राशन को सोसायटी वालों ने बेच दिया है। इसकी जांच की जाए और गलत काम करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। क्योंकि राशन दुकान में हर माह गाडी आकर खाली होती है। ग्रामीणों ने मांग की कि हमारे गांव के सभी परिवारों को पूरा राशन दिलवाकर गलत काम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नहीं ग्रामवासियों को आंदोलल के लि मजबूर होना पडेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post