गरीब जनता, मजदूर, किसान परेशान है - कांतिलाल भूरिया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय, के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर महोदय प्रबल सिपाहा को जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने जिले की विभिन्न समस्याओं को जिले के कलेक्टर महोदय, को अवगत कराते हुए इसे शिर्घ से निराकरण करने के मांग की । ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन लगभग दो माह से अधिक समय से चला, जिसमें झाबुआ जिले के मजदुर,किसान, आमजनता परेशान है । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है। मजदूरों को रोजगार कि समस्या है, किसानों को खाद बीज की समस्या है, गरीब वर्ग को उचित मूल्य की दुकान से खाद् सामग्री नही मिल रही है। झाबुआ जिले के मजदुर अन्य राज्यों में ये मजदुर वहां पर दिहाडी मजदुरी करते थे तथा वर्तमान बेराजगार है।उनकी अनेक समस्याओं के बारे झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपे जाने के बाद कही है।उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया कि झाबुआ जिले के गरीब अजजा वर्ग बहुल के लोग निवास करते है तथा ये मजदुरी हेतु अन्य राज्य गुजरात एवं महाराष्ट्र, राजस्थान मजदुरी करने जाते है तथा लाकडाउन के कारण अपने गृह ग्राम वापस आ गये है। उक्त मजदुरों के परिवार को अपनी आजीविका चलाने में कठिनाईयां आ रही है गांवों में निर्माण कार्य नहीं चल रहे है जिससे वे बेरोजगार है।
वर्तमान में सोशल मिडिया एवं अन्य समाचार पत्रों से ज्ञात हो रहा है कि जिले में एक लाख मजदुर कार्य कर रहे है उक्त सबंध में आपको अवगत कराना चाहेगें कि उक्त कार्य मात्र कागजों पर ही चल रहे है जबकि वस्तुस्थिति कुछ ओर ही है। ग्रामीणजन मजबुरन रोजगार के कारण पुनः अन्य राज्यों में पलायन कर रहे है जिससे कोरोना महामारी बढने की संभावाना है। आपसे अनुरोध है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्य तत्काल
प्रारंभ किये जावे जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
झाबुआ जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की अत्यधिक समस्या है हेण्डपंप खनन की अत्यन्त आवश्यकता है। जिले के विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ को हेण्डपंप खनन के प्रस्ताव दिये गये किन्तु उनके द्वारा हेण्डपंप खनन में कोई रूची नहीं ली जा रही है। जिले में जो हेण्डपंप खनन हो रहे है वह राजनीति से प्रेरित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के निजी भूमी अथवा उनके घरों के आसपास लगाये जा रहे है। जिससे आम जनता को पेयजल की भारी समस्याओं से जुझना पड रहा है।
जिले में भूमी का जलस्तर नीचे चला गया है अनेक स्थानों पर सिंगल फेस विघुत पंप लगाया जाना अत्यन्त आवश्यक है किन्तु विभाग द्वारा भाजपा से जुडे जनप्रतिनिधियों को विघुत पंप बांट दिये गये वे भी उनके द्वारा अपने नीजि कार्य में उपयोग किया जा रहा है। इसकी विस्तृत जांच की जावे तथा जहां पानी की अत्यन्त समस्या है वहां हेण्डपंप खनन की कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया जावे।
जिले में सहकारी उचित मूल्य की दुकानों पर राशन पर्याप्त मात्रा में नहीं है जबकि शासन द्वारा घोषणा की जा रही है कि प्र्यापत मात्रा में अनाज उपलब्ध है किन्तु ग्रामीण जन अनेक सहकारी संस्थाओं से खाली हाथ लौट रहे है उन्हे वहां उचित मूल्य की दुकानों पर राशन प्राप्त नहीं हो रहा है तथा न ही शासन द्वारा निशुल्क चना दाल उपलब्ध करानी है वह भी नहीं दी जा रही है।
अतः इस सबंध में आप आवश्यक निर्देश प्रदान करें कि उचित मूल्य की दुकान पर राशन एवं दाल का वितरण प्रतिमाह समय सीमा में हो।
जिले में सहकारी समितियों एवं कृर्षि विभाग के माध्यम से खाद बीज दिया जाता है किन्तु वर्षा प्रारंभ हो चुकी है किन्तु विभागों मे ंखाद बीज की कोई व्यवस्था नहीं है किसान दर दर भटक रहे है तथा बाजार में अधिक मूल्य दे कर बीज प्राप्त किया जा रहा है, बाजारों में नकली एवं घटिया बीज भी बेचा जा रहा है उस पर तत्काल रोक लगाई जावे।तथा सहकारी उचित मूल्य की दुकानों पर तथा कृर्षि विभाग में तत्काल उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराया जावे।
अतः उपरोक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण करने हेतु उचित कदम जनता के हित में उठाये जावे।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना कल्याणपुरा उप ब्लाॅक अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश जैन, जय मुणिया, सरपंच अनसिंह ढेबर सहित विभिन्न आमजनता एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थें।
प्रेस नोट
भारतीय जनता पार्टी ने सुनिजित तरीके से मध्यप्रदेश की एक निर्वाचित और पूर्ण बहुमत की सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था। कांतिलाल भूरिया
झाबुआ 12 जुन । मध्यप्रदेश ने विगत दिवस मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने एक बैठक में जिसका कि आॅडियो सार्वजनिक हुआ है ने स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ की सरकार को भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर मध्यप्रदेश की सरकार को गिराया गया। उन्होंने कथित आॅडियो में यह भी बताया कि अगर वह सरकार नहीं गिराई जाती तो भाजपा बर्बाद हो जाती सरकार गिराने के लिए ज्योतिरावदित्य सिंधिया और तुलसीराम सिलावट अगर साथ नहीं देते तो सरकार क्या गिर सकती थीं? क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के रंगा बिल्ला के कहने पर मध्यप्रदेश में चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रची गई थी, तथा कांग्रेस के विधायकों की हाॅर्स टेªडिंग कर सरकार गिराने में सफल भी हुए । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की यह स्वीकारोक्ति भाजपा के अध्यक्ष, गृह मंत्री एवं प्रधानमंत्री को इशारा करती है। मुख्यमंत्री के इस वायरल आॅडियो से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी ने सुनियोजित तरीके से मध्यप्रदेश की एक निर्वाचित और पूर्ण बहुमत की सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भाजपा के इस सुनियोजित तरीके से सरकार गिराने की केन्द्रीय नेतृत्व की सहायता से गिराने की कड़े शब्दों में भृर्सना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे जीते या न जीते राज्यों में शाम-दाम दण्ड भेद् की नीति अपनाकर किसी भी तरीके से अपनी सरकार बनाने हेतु हमेशा तत्पर रहती है,। वह किसी भी राज्य में गैर भाजपा सरकार को गिराने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है । भाजपा का नेतृत्व गैर दलीय चुनी हुई सरकार को गिराकर ही लोकतंत्र का गला घोटने का कार्य करती है यह उनकी मानसिकता का परिचायक है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, रूपसिंह डामोर, विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, विधायक प्रतिनिधि एवं युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट्, साबिर फिटवेल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस पदाधिकारी मन्नुबेन डोडियार, राजेश भटट्, बन्टु अग्निहोत्री, विजय पांडे, मनिष व्यास, अलिमुद्धिन सैयद सहित जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल एन.एस.यू.आई , विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगणों ने भाजपा के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए इनके कृत्य को प्रदेश की जनता के सामने लाने की बात कही है।
Tags
jhabua

