जननायक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर कैंडल प्रचलित
थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - मेघनगर के नौगावा मंडल नरसिंहपुरा बारीया फलिया मैं राष्ट्र चिंतक जनसंघ के संस्थापक स्वदेशी जागरण के जननायक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर कैंडल प्रचलित कर नमन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला संयोजक तानसिग मयडा विशेष अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा सोशल मीडिया के संभाग सह प्रभारी झाबुआ अलीराजपुर के जिला प्रभारी राजू धानक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल सेक्टर प्रभारी जवसीग परमार ने डॉक्टर मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला डाला अवसर पर मंडल अध्यक्ष रूपसिंह बारीया अमर सिंह गोयल जितेन्द्र मेहता नानूराम डामोर किशन खपेड शांति बारीया मोहन कटारा आदि कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह गोयल ने किया आभार मंडल अध्यक्ष रूप सिंह बारियां माना ।
Tags
jhabua