इंदौर को बड़ी राहत सब कुछ पहले की तरह होगा सामान्य
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - भाजपा कार्यालय में इंदौर सांसद शंकर लालवानी व पदाधिकारियों की बैठक में इंदौर को पूरी तरह से खोलने व शहर को सामान्य करने निर्णय हो चुका है। अब रेजीडेंसी कोठी पर अधिकारियों के साथ बैठक में सभी नेता अपनी बात रखेंगे व संभव है शाम तक इंदौर को बड़ी राहत मिल जाये।
Tags
indore