ग्राम बहादरपुर, बिरोदा, पाडल्या मार्ग को लेकर पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने उच्चाधिकारियों से की चर्चा | Gram bahadarpur biroda padalya marg ko lekar purv mantri archana didi ne

ग्राम बहादरपुर, बिरोदा, पाडल्या मार्ग को लेकर पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने उच्चाधिकारियों से की चर्चा

ग्राम बहादरपुर, बिरोदा, पाडल्या मार्ग को लेकर पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने उच्चाधिकारियों से की चर्चा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम बहादरपुर, बिरोदा, पाडल्या फाटा मार्ग के संबंध में मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने उच्चाधिकारियों से चर्चाकर पत्राचार किया और अतिशीघ्र मार्ग के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की बात कही तथा साथ ही बारिश को देखते हुए मार्ग पर गिट्टी या हार्ड मुरूम डलवाया जाए, जिससे आवागमन सुगम हो सकें। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि विगत 9 माह से उपरोक्त मार्ग का कार्य बंद है। रोड़ पर जो मुरूम डाला हुआ था बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो चुका है, जिससे गांव तक जाने वाली सभी वाहनों-राहगिरों को दिक्कत आ रही है तथा किसानों की केली की गाड़ी 15 किलोमीटर अतिरिक्त घुमकर आ रही है। वाहन खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे है, जिससे केले के भाव प्रभावित हो रहे है। मार्ग के एक ओर गिट्टी के ढेर पड़े हुए है इससे भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही अतिवृष्टि होने से भविष्य में बिरोदा गांव का सम्पर्क जिला केन्द्र से विच्छेद हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post