गाँव-गाँव जाकर बाँट रहे हैं जरूरतमन्दों को राहत सामग्री जयस के पदाधिकारी
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - वैश्विक कोरोना महामारी कोविड-19 के तहत दो महीने के अधिक समय व्यतीत हो जाने के कारण दाहड़की- मजदूरी एवं अन्य कोई भी रोजगार नही होने के कारण घर परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जय आदिवासी युवा शक्ति के राज्य प्रभारी मुकेश रावत, जिले के मुख्य सक्रिय पदाधिकारी अरविंद कनेश, विक्रम चौहान, दीपक जमरा, गुड्डू बारेला,दिनेश रावत, रितु लोहारिया आदि के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना के बढ़ते प्रोकोप को देखते हुए जनजाग्रति की पहल कर एक कदम गाँव की ओर मुहिम के तहत अति गरीब, भूमिहीन, दाहड़की कर जीवन यापन करने वाले ग्राम माछलिया में 55, सुखीवावड़ी में 18,पुजारा की चौकी में 19, गुनी पिपरी फलिया बडदला में 21, दगडी फलिया गड़ात में 6, मायडा रोड़धू में 17, एवं विकासखण्ड कट्ठीवाड़ा के ग्राम अंधरझिरी में 35 परिवारों को राहत खाद्यायन सामग्री के रूप में आटा, चावल, प्याज, नमक एवं मीठा तेल का वितरण किया गया। ग्राम मायडा रोडधा में संगठन के सक्रिय पदाधिकारी जितेंदसिंह चौहान के नेतृत्व में राहत सामग्री वितरित की गई है तथा ग्राम माछलिया में सामग्री वितरण के समय ग्राम के सरपंच अन्तर कनेश, अरविंद कनेश,गुमान कनेश, बाबू कनेश,किशन कनेश, रमेश कनेश एवं दीपक जमरा आदि आदिवासी समाज के जयस युवा उपस्थित रहे, ग्राम अंधरझिरी में विक्रम चौहान, दीपक जमरा, अरविंद कनेश ,सुनील डोडवे के नेतृत्व सामग्री वितरित की गई है।इस अवसर पर समाज के जरूरतमंद सगाजनों ने सामग्री पा कर खुशी जाहिर की ओर जिला कोर कमेटी का आभार प्रकट किया ओर इस कठिन परिस्थितियों में वास्तविक जरूरत के समय में अपनों की हालचाल पूछने के लिए ओर सहयोग कर रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया ओर कहा कि आप लोग बहुत अच्छा कार्य समाज के लिए कर रहे हैं।
Tags
alirajpur
