दस हजार के इनामी लूट, डकैती के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Das hazar ke inami loot daketi ke mukhya aropi ko police

दस हजार के इनामी लूट, डकैती के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दस हजार के इनामी लूट, डकैती के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में  थाना रायपुरिया क्षेत्र के ग्राम बेकल्दा में एक अनाज व्यापारी जो कि अनाज खरीदने के लिए बेकल्दा में गया था कि जैसे ही व्यापारी का भाई अपनी कार से अनाज खरीददारी के लिये बैंग में लाये कुल 8,25,000 रूपये लेकर बाहर निकला कि तभी अज्ञात नकाबपोशों बदमाशों द्वारा व्यापारी के हाथ पर फालिये से वार कर रूपये लूट कर ले गये थे। उक्त घटना के चलते आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों में काफी भ्य सा माहौल उत्पन्न हो गया था। अनाज व्यापारियों के साथ हो रही वारदातों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पूर्व में उक्त घटना से संबंधित आरोपी हरमल, दस्सु ऊर्फ जस्सू, राजू, कल्लू, मल्लू, पारसिंह, लाला को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। परंतु उक्त घटना का आरोपी मानिया अभी तक फरार था, जिस पर थाना रायपुरिया के अलावा अन्य थानों पर भी अपराध दर्ज है। उक्त घटना से संबंधित फरार आरोपी मानिया पिता सूरतान सिंगाडिया निवासी कुण्डला को पुलिस ने गिफ्तार किया गया। उक्त अपराधी पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री विनीत जैन द्वारा रूपए 10,000/-  का इनाम भी घोषित किया गया था।
तरीका वारदात:- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्यों के साथ अनाज व्यापारियों तथा गुजरात तरफ रात में आने-जाने वाले चार पहिया वाहन को रापी लगाकर पंचर कर देते थे तथा अचानक उन पर हमला कर लूटपाट करते थे तथा अपने साथ लाये वाहनों से भागकर छुप जाते थे। आरोपी मानिया पिता सूरतान सिंगाडिया निवासी कुण्डला का आपराधिक रिकार्डक्रमांक जिला  थाना अपराध क्रमांक धारा1 झाबुआ रायपुरिया 313/2018 397, 395, भादवि एवं 25A/27 आर्म्स एक्ट 2 झाबुआ कोतवाली झाबुआ 1014/2018 392, 395 भादवि लूट/डकैती जैसे जघन्य अपराधों के फरार आरोपी मानिया पिता सूरतान सिंगाडिया निवासी, कुण्डला, जिसे दिनांक 02.06.2020 को मुखबीर की सूचना मिलने पर अन्तरवेलिया फंटे पर अन्तरवेलिया चौकी प्रभारी सउनि राजेन्द्र शर्मा तथा थाना रायपुरिया के स्टॉफ द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा।पूर्व में गिरोह के गिर.आरोपी:- दस्सु ऊर्फ जस्सु पिता भुंदरू सिंगाडिया निवासी खेडी, राजू पिता नानका डोडियार निवासी कल्लू खोदरी, मल्लू पिता भुना गुण्डिया निवासी खजूर खौ, कल्लू पिता जुवानसिंह अजनार निवासी खजूर खौ, लाला पिता पूनमचंद भूरिया निवासी दूधी, पारसिंह पिता सवेसिंह अजनार निवासी खजुर खौ, मुन्ना पिता सोमला हटीला निवासी खेडी, हरमल पिता मेघु सिंगाडिया निवासी खेडी।
सराहनीय योगदान:- उक्त सराहनीय कार्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी.पेटलावद के निर्देशन में थाना प्रभारी रायपुरिया, श्री कैलाश चौहान, सउनि राजेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी अंतरवेलिया, सउनि प्रेमसिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक 473 चत्तरसिंह, आरक्षक 481 भगत सोलंकी, आरक्षक 550 मालसिंह, आरक्षक 29 अविनाश, आरक्षक 625 विमल का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post