धामनोद के पास झांकरुड गांव में रहने आई थी महिला जब वापस अपने घर गई तो पॉजिटिव पाई गई
धामनोद (मुकेश सोडानी) - प्रशासनिक अमले ने धामनोद से मात्र 6 किलोमीटर दूर समीप ग्राम झांकरुड के मोहनलाल पाटीदार के परिवार को होम कोरनटाइन किया है जानकारी सामने आई कि जो मोहन लाल पाटीदार के यहां खरगोन जिले की गोगावां की रहने वाली 68 वर्षीय महिला लक्ष्मी बाई पति हीरालाल पाटीदार दिनांक 24 मई 2020 से 27 मई तक रहने के लिए आई थी जब वह अपने घर वापस गई तो वहां जांच में पॉजिटिव पाई गई जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो शासकीय अमले कि टीम मोहनलाल पाटीदार के यहां पहुंची बाद परिवार के 15 लोगों को होमकोरनटीन कर दिया बताया गया कि महिला के यहां से जाने के बाद उसकी रिपोर्ट पजेटिव आई थी बीएमओ ब्रह्म राज कौशल एवं प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा तथा नए आदेश के तहत परिवार वालों को घर में ही होम क रनटाइन किया
इधर धामनोद में प्रतिदिन बढ़ रही है भीड़ आसपास के ग्रामीण जमकर उमड़ रहे खरीदी के लिए
इधर नगर धामनोद में भी प्रतिदिन रोड पर भीड़ बढ़ रही है आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जरूरत को सामान लेने के लिए पहुंच रहे हैं जिसमें कई लोग बिना मास्क लगाए तो कई बिना कारण ही घूम रहे हैं जिन्हें अब पुलिस भी बेरोकटोक आने-जाने देने जा रही है निश्चित रूप से आशंका है कि यदि इसी प्रकार नगर में असुरक्षित भीड़ बढ़ती रही तो आगामी दिन में धामनोद में बीमारी फैलने का अंदेशा है
Tags
dhar-nimad
