कोरोना संक्रमित अथवा क्वारेंटाइन विद्यार्थी बाद में दे सकेंगे हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा | Corona sankramit athva quarantine vidhyarthi baad main de sakenge

कोरोना संक्रमित अथवा क्वारेंटाइन विद्यार्थी बाद में दे सकेंगे हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) वर्ष 2020 की शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई है। इस परीक्षा में शामिल न हो सकने वाले कोरोना संक्रमित, क्वारेंटाइन एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये मण्डल द्वारा बाद में विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी।

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कतिपय जिलों में ऐसे छात्र जो वायरस से संक्रमित (जिनकी रिपोर्ट वर्तमान में पॉजिटिव आई है) हैं अथवा जिनके उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है, किन्तु उनकी क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण नहीं हुई है तथा ऐसे छात्र जो स्वयं क्वारेंटाइन हैं अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम क्वारेंटाइन या संस्थागत क्वारेंटाइन है तथा छात्र परिवार के साथ निवासरत है एवं छात्र भी क्वारेंटाइन है और दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्र स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से यदि शेष परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये, तो बाद में मण्डल द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। विशेष परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये पूरक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

कोरोना पॉजीटिव एवं क्वारेंटाइन विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिये स्वयं अथवा परिवार के सदस्य का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट अथवा क्वारेंटाइन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post