ब्लाक में कोरेना पॉजिटिव, शासकीय अमला हुआ सक्रिय, पहुचाया कोरेन्टीन सेंटर
आमला (रोहित दुबे) - कोरोनावायरस धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसार रहा है। मुंबई से खेड़ली बाजार आए एक व्यक्ति में आज कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति 18 मई को ग्राम खेड़ली बाजार आया था , ये कुल बारह लोग मुंबई से खेड़ली बाजार आए थे। यह सभी लोग गांव से दूर खेत में बने मकान में क्वॉरेंटाइन थे। जिनमें से 2 लोगों के कोरोनावायरस सेंपल विगत सप्ताह जांच के लिए भेजे गए थे। आज सुनील पिता आनंद राव गव्हाडे का सैंपल पॉजिटिव आ गया। कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही मुलताई एसडीएम, आमला तहसीलदार, एसडीओपी मुलताई, नायब तहसीलदार आमला, बोरदेही थाना प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।जिस खेत की हरिओम कॉलोनी में रहते थे उसे सील कर दिया गया है।पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है।कोरोना पाज़ीटिव व्यक्ति से संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को को सभी प्रकार कि सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं,।कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को आमला के सरकारी अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाने हेतु प्रशासन तैयारी कर चुका है।
Tags
jabalpur
