दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल दो युवाओं की मोके पर पहुँचकर मदत करने आगे आए मनावर विधायक अलावा | Durghatna main gambhir roop se ghayal do yuvao ki mouke pr pahuchkr madat

दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल दो युवाओं की मोके पर पहुँचकर मदत करने आगे आए मनावर विधायक अलावा 

दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल दो युवाओं की मोके पर पहुँचकर मदत करने आगे आए मनावर विधायक अलावा

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर से भोपाल जा रहे थे। तभी रास्ते मे उन्हें महू बायपास पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से रोड़ पर पड़े गंभीर रूप से घायल दो युवा दिखे तो तत्काल मनावर विधायक व जयस के रष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हिरालाल अलावा ने अपनी गाडी रोकी और गंभीर रूप से घायल मरीजों के पास पहुँचकर उन्हें अपने हाथो से उठाकर तत्काल 108 एम्बुलेंस से अस्पताल  पहुंचा ने मे मदत करी  जिसमें विधायक जी के गनमेन अनिल परमार और जयस युवा  प्रेम पटेल और इंदौर जयस प्रेसिडेंट  रविराज बघेल बड़वान्या जयस के युवा सुरेश मण्डलोई,महू के युवा दिनेश वर्मा और स्थानीय  लोगो की सहायता से  गंभीर मरीजों को खुद उठकर एम्बुलेंस में रखकर रवाना किया। और अस्पताल में फोन लगाकर डॉक्टरों को इलाज करने को कहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post