दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल दो युवाओं की मोके पर पहुँचकर मदत करने आगे आए मनावर विधायक अलावा
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर से भोपाल जा रहे थे। तभी रास्ते मे उन्हें महू बायपास पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से रोड़ पर पड़े गंभीर रूप से घायल दो युवा दिखे तो तत्काल मनावर विधायक व जयस के रष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हिरालाल अलावा ने अपनी गाडी रोकी और गंभीर रूप से घायल मरीजों के पास पहुँचकर उन्हें अपने हाथो से उठाकर तत्काल 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचा ने मे मदत करी जिसमें विधायक जी के गनमेन अनिल परमार और जयस युवा प्रेम पटेल और इंदौर जयस प्रेसिडेंट रविराज बघेल बड़वान्या जयस के युवा सुरेश मण्डलोई,महू के युवा दिनेश वर्मा और स्थानीय लोगो की सहायता से गंभीर मरीजों को खुद उठकर एम्बुलेंस में रखकर रवाना किया। और अस्पताल में फोन लगाकर डॉक्टरों को इलाज करने को कहा गया।
Tags
dhar-nimad
