बीती रात दो मोटरसाइकिल चोरी तथा एक मकान का चोरी करने के उद्देश्य से ताला तोड़ा
खवासा ग्राम के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भय व्याप्त
खवासा (संदीप बरबेटा):- खवासा ग्राम में मुख्य चोराहे से सटे हरिजन मोहल्ले मे 2 मोटरसाइकिल बीती रात रविवार को चोरी हो गई,
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह बाहर खड़ी दो पहिया वाहन आशिष पिता नारायण निनामा Mp45/mq 1713 और राहुल चंद्रावत mp11 ms 9318 की गाड़ी को रात में लगभग 2बजे चोर ले गए, वही मोहल्ले मे स्थित चंदन चंद्रावत के घर के मुख्य दरवाज़े का ताला भी टूटा हुआ मिला, परंतु अंदर दूसरे दरवाज़े के तीन लॉक होने पर दरवाज़ा नही दरवाजा नहीं खोल सके जिस कारण से चोर किसी घटना क़ो अंजाम नही दे सके। उक्त दोनों मोटरसाइकिल की चोरी तथा घर पर चोरी करने के प्रयास की सूचना खवासा चौकी पर दीं गई। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर घटना का जायजा लेकर तहकीकात शुरू कर दी,
परंतु एक ही रात मे 2 मोटर सायक़ल को मुख्य बाजार से चुरा लेना तथा मोहल्ले के एक घर का मुख्य दरवाज़े का ताला चोरी के उद्देश्य से टूटने से मोहल्ले सहित गांव मे भय का माहोल बना हुआ है।
Tags
jhabua