भगवान महाकाल कोरोना से प्रदेश को मुक्त करें - स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा
मंत्री श्री मिश्रा ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये
उज्जैन (रोशन पंकज) - मंगलवार को प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान महाकालेश्वर के दर्शन एवं पूजन किया। पूजन पं.सत्यनारायण जोशी द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरू एवं पं.नवनीत गुरू मौजूद थे। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि उन्होंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि शीघ्र-अतिशीघ्र प्रदेश और देश को कोरोना से मुक्त करें। मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान महाकालेश्वर के आशीर्वाद से उज्जैन में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में रिकवरी रेट में काफी बढ़ौत्री हुई है।
Tags
ujjen