स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में कोविड-19 की समीक्षा की, उज्जैन में कोविड-19 के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई | Swasthya mantri ne jile main covid 19 ki samiksha ki

स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में कोविड-19 की समीक्षा की, उज्जैन में कोविड-19 के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई

मंत्री ने बुधवार से बाजार में दोनों तरफ की दुकानें खोलने के निर्देश दिये, दुकान संचालन का समय भी बढ़ाया
स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में कोविड-19 की समीक्षा की, उज्जैन में कोविड-19 के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई

उज्जैन (रोशन पंकज) - प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में उज्जैन जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक की। मंत्री श्री मिश्रा ने अधिकारियों से उज्जैन में कोरोना संक्रमण के अन्तर्गत रिकवरी रेट के बारे में पूछा। साथ ही कोरोना प्रकरण के डबलिंग रेट के बारे में जानकारी ली। इस पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा बताया गया कि उज्जैन में कोरोना संक्रमण के अन्तर्गत मरीजों के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई है। वर्तमान में कोरोना प्रकरणों का रिकवरी रेट 83.37 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है। वर्तमान में मृत्यु दर 8.14 प्रतिशत पर आ चुका है।


मंत्री श्री मिश्रा ने उज्जैन में कोविड केयर सेन्टर्स के बारे में जानकारी ली, जिस पर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि उज्जैन में वर्तमान में आरडी गार्डी अस्पताल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, शासकीय माधव नगर चिकित्सालय और अमलतास अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। मंत्री श्री मिश्रा ने अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को तलब किया, जिस पर उन्हें जानकारी दी गई कि अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं। मंत्री श्री मिश्रा ने उज्जैन में कोरोना संक्रमण को लेकर किये गये उपायों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो सका है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में कोविड-19 की समीक्षा की, उज्जैन में कोविड-19 के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई

बैठक के पूर्व उज्जैन के व्यापारी वर्ग द्वारा मंत्री श्री मिश्रा को दोनों तरफ की दुकानें खोली जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया था। इस पर तत्काल निर्णय लेते हुए मंत्री श्री मिश्रा ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि बुधवार से उज्जैन के बाजारों में दोनों तरफ की दुकानें खोली जायें तथा दुकानों के संचालन के समय में भी बढ़ौत्री की जाये। ज्ञात हो कि बुधवार से उज्जैन में दुकानों के संचालन का समय प्रात: 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जायेगा। मंत्री श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि महाकाल मन्दिर प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुला रहे तथा उन्होंने निर्देश दिये कि इस वर्ष कावड़ यात्रा के शहर प्रवेश पर रोक रहेगी।

बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री जगदीश अग्रवाल, संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News