अतुल वराडे को नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रांतीय महामंत्री बनाया गया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नरेन्द्र मोदी विचार मंच में नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकारिणी बालाघाट जिले में की सूची तैयार की गई जिसमें अतुल कुमार वराड़े बनें प्रांतीय मंहामंत्री नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज बम्हें जी की सहमति से महाकौशल के प्रांतीय संगठन महामंत्री राजकुमार सोनी की अनुशंसा पर महाकौशल के प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोंत्म सोनेकर ने अतुल कुमार वराड़े को नरेंद्र मोदी विचार मंच में प्रांतीय महामंत्री के पद पर नियुक्ति किया है। नियुक्ति पर संगठन के भूनेशवर दहाशरे और मनोज शर्मा ने अतुल को शुभकामनाएं दी हैं।
Tags
jabalpur