अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सहज योग से ऑनलाइन जुड़ने की अपील
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - सहज योग जीवन का आधार है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन सहज योग से जुड़ने के लिए मेघनगर की समाजसेविका श्रीमती सिंघल ने ऑनलाइन सहज योग से जुड़ने की अपील की है। श्रीमती उषा सिंघल बताया ने बताया कि आंतरिक शक्ति, पूर्ण संतुलन, निर्विचार स्थिति एवं आनंद का अनुभव प्राप्त करने के लिए सहजयोग से अवश्य जुड़ना चाहिए।वे वर्षों से पूज्य निर्मला माता जी के आशीर्वाद से सहज योग से जुड़ी हुई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 8:30 बजे शिक्षकों के लिए और सुबह 10:30 बजे बच्चों के लिए विशेष सत्र ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। सहज योग आत्मज्ञान को प्राप्त करने की अत्यंत सरल, सुलभ और सहज ध्यान पद्धति है। यह परमात्मा की सर्वव्यापक शक्ति से जु़ड़ने का सरल एवं सिद्ध मार्ग है। यह बात सहजयोगी श्रीमती संतोष सोनी श्रीमती सिंघल ने कही। रविवार को सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सहजयोग ध्यान में उक्त पोस्टर में दी गई लिंक से ऑनलाइन से शामिल होकर आत्म साक्षात्कार कर परमात्मा को जानने की विद्या सीखने एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहज योग से जुड़ने की अपील की है।
Tags
jhabua