फीवर क्लीनिक में 68 मरीजों की जांच 40 के सेंपल लिये गये
बुरहानपर। (अमर दीवाने) - गत दिवस शासकीय फीवर क्लीनिक (पुराने ताप्ती अस्पताल भवन, लालबाग रोड) में कुल 68 मरीजों की जॉंच एवं परीक्षण किया गया। साथ ही जॉच हेतु 40 सेम्पल लिये गये। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि शासकीय फीवर क्लीनिक संचालित हेतु तिथिवार रोस्टर जारी किया गया है, जो कि निम्नानुसार है।
शासकीय फीवर क्लीनिक का (पुराने ताप्ती अस्पताल भवन) तिथिवार रोस्टर
1) दिनांक 4 जून, 2020 डॉ. अशेष श्रॉफ, डॉ. अनिता सोनकुसले, डॉ. अचल पाटील
2) दिनांक 5 जून, 2020 डॉ. सुबोध बोरले, डॉ. रष्मी बोरले, डॉ. रजा उर रब
3) दिनांक 6 जून, 2020 डॉ. संजीव कापड़ीया, डॉ. विवक अवस्थी, डॉ.भारत चौकसे
4) दिनांक 7 जून, 2020 को होने के कारण रविवार अवकाश होगा।
5) दिनांक 8 जून, 2020 डॉ. मुफझल बोहरा, डॉ. रेहाना बोहरा, डॉ. अमिर
6) दिनांक 9 जून, 2020 डॉ. झिया साबीर, डॉ. अजल, डॉ. नितीन जैन
7) दिनांक 10 जून, 2020 डॉ. राजेश हिंगवे, डॉ. गणेश खर्चे, डॉ. अतिश पालीवाल
8) दिनांक 11 जून, .2020 डॉ. सुनिल मलानी, डॉ. मिसेस मलानी, डॉ. पवन माने
9) दिनांक 12. जून, .2020 डॉ. सचिन विजयवर्गीय, डॉ. गीती विजयवर्गीय, डॉ. उत्सव अग्रवाल।
10) दिनांक 13 जून, .2020 डॉ. दिपक थवानी, डॉ. सिंघाल, डॉ. सलिम अंसारी।
11) दिनांक 14 जून, 2020 को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
12) दिनांक 15 जून .2020 को डॉ. आशीष अंधारे, डॉ. समीर कुमार, डॉ. अनंत चौधरी
13) दिनांक 16 जून 2020 को डॉ. हेमंत महाजन, डॉ. सुरेखा पुनीवाला, डॉ. कोह शी सु
14) दिनांक 17 जून, .2020 को डॉ. अरूण श्रॉफ, डॉ. शुभी पाटील, डॉ. धु्रव मिश्रा
15) दिनांक 18 जून, 2020 को डॉ. शिवभानू सोलंकी, डॉ. दिपक देवरे, डॉ. गोपाल पाटील।
Tags
burhanpur
