6 माह तक बांटे चूर्ण और दवा, कंटेनमेंट जोन के मार्गों पर रखें नजर
पानी भरने के विवाद पर जेठानी देवरानी में विवाद चाकूबाजी मामला दर्ज
मास्क नहीं लगाने वालों पर जोन बार होगी कार्रवाई
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग के प्रमुख सचिव एनके अग्रवाल ने जिले के अधिकारियों को छह माह तक त्रिकूट पाउडर और होम्योपैथिक की दवा बांटने के निर्देश दिए हैं रविवार को शहर प्रवास पर आए पीएस जिला आयुष विभाग और आयुर्वेद कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की इसमें को रोना संक्रमित ओं को दिए जा रहे कार्य के लाभ के संबंध में जानकारी ली शहर में निर्माणाधीन आयुर्वेद कॉलेज का निरीक्षण किया गौरी घाट स्थित आयुर्वेद कॉलेज के अप ग्रेडेशन के लिए बजट की कमी नहीं होने की बात कही जल्दी ही आधुनिक मशीनों की स्थापना के लिए अनुदान जारी करने की बात कही
कंटेनमेंट जोन के मार्गों पर रखें नजर
रांझी मस्ताना चौक और सिंधी कैंप में बनाए गए नए कंटेनमेंट जोन का रविवार रात कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने भ्रमण किया उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में नागरिकों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराएं उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर नजर रखें
पानी भरने के विवाद पर जेठानी देवरानी में विवाद चाकूबाजी मामला दर्ज
ओम टी थाना अंतर्गत नया मोहल्ला में रविवार दोपहर एक दिन पहले पानी भरने के विवाद की बात पर देवरानी जेठानी में विवाद हो गया देवरानी ने चाकू से जेठवा सास पर वार किया जबकि जेठ ने चाकू छीन कर उसे घायल कर दिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है
मास्क नहीं लगाने वालों पर जोन वार होगी कार्रवाई
कोरो ना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर अब जोन वार कार्रवाई होगी नगर निगम प्रशासन ने अपनी सभी 15 जोन के जोन अधिकारियों संभागी यात्रिंको को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है ताकि शहर के सभी इलाकों में एक साथ कार्रवाई की जा सके
Tags
jabalpur
