संदेह होने पर कोरोना संक्रमितो की जांच हेतु 40 लोगों के लिए सैंपल, जांच के लिए भेजे
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के संक्रमण के जांच हेतु 40 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब पहुंचाया गया । पिथमपुर स्वास्थ्य केंद्र पर जिन लोगों पर शंका थी उनको सूचना देकर स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर कोरोना का टेस्ट लिया गया । जांच दल में प्रमुख रूप से डॉ दिलीप सतपुड़ा, डॉ संतोष श्रीकार ,डॉ लक्ष्मीनारायण मारू द्वारा जांच की गई। सैंपल लेकर सभी के नमूने आज 19 जून शुक्रवार को जाच के लिए भेजें।
Tags
dhar-nimad