पीटीएस से 4 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर गये | PTS se 4 log purntah swasthya hokar apne ghar gaye

पीटीएस से 4 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर गये

नोडल डॉ.तोमर और उनकी टीम ने तालियां बजाकर विदा किया

पीटीएस से 4 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर गये

उज्जैन (रोशन पंकज) - मंगलवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से चार लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घरों को गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर और पीटीएस कोविड केयर सेंटर के नोडल चिकित्सक डॉ.एएस.तोमर ने लोगों को शुभकामनाएं दी और मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर लोगों को अपने घरों के लिए विदा किया।

डॉ.तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अगले 7 से 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहें। डॉ.तोमर ने कहा सही समय पर इलाज मिलने से कोरोना वायरस से पूर्णतः स्वस्थ हुआ जा सकता है। पीटीएस में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित आए हैं,  डॉक्टरों की टीम ने दिन-रात उनकी देखभाल की तथा पूरी सतर्कता बरतते हुए उनका इलाज किया है। इसी वजह से सभी लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

डॉ.तोमर ने स्वस्थ हुए लोगों से कहा कि वे कुछ दिनों के लिए गरिष्ठ और तला-गला भोजन न करें। केवल हल्का और सुपाच्य भोजन करें तथा ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। ठीक होकर जा रहे लोग अपने परिवार और सगे-संबंधियों को यह सन्देश दें कि कोरोना के लक्षण प्रकट होने पर तुरन्त डॉक्टर के पास जायें। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, खासतौर पर जब आप घर से बाहर हों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें।

इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.एसके अखंड, डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.हिमांशु पण्ड्या, डॉ.इशानसिंह राठौर, डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, डॉ.रोहित पराते, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ शिखा झिंझोरिया, डॉ रिया गमने, स्टाफ नर्स सुमन डांगी, पूजा सोलंकी, अनीता टांक, प्रियंका परमार, हिना अहिरवार, प्रांजल गुप्ता , कविता पाटीदार, एएनएम गायत्री वाडिया,  प्रेमवती रायकवार , पुष्पा अग्रवाल , महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर,  स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर, पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान व सुश्री चन्दा गरूड़, वाहन चालक महेश पांचाल और ऑपरेटर राजू नारंग, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post