संस्कारधानी को 4 माह 25 दिन मिलेगा जैन संतों का सानिध्य | Sanskardhani ko 4 mah 25 din milega jain santo ka sanidhya

संस्कारधानी को 4 माह 25 दिन मिलेगा जैन संतों का सानिध्य 

जलभराव रोकने के लिए हर पांचवें दिन करें सफाई

16 मंडलों में विरोध प्रदर्शन  करेगी भाजपा

जबलपुर से भोपाल तक साइकिल यात्रा 

पंचायत भवन में लगा ताला लोग परेशान


जबलपुर (संतोष जैन) - हिंदू धर्म में 1 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा 25 नवंबर तक देव शयन करेंगे 26 नवंबर को इसकी समाप्ति होगी 

32 माह बाद बना संयोग

 दान का विशेष महत्व

 ध्यान साधना के लिए महत्वपूर्ण

 साधना के लिए वर्षा योग स्थापित करते हैं संत

विधान आचार्य ब्रह्मचारी त्रिलोक जैन ने बताया कि चातुर्मास काल में बादलों के प्रभाव के कारण सूर्य बादलों की ओट में रहता है चारों ओर हरियाली एवं सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति बढ़ जाती है चलने फिरने उठने बैठने में सूक्ष्म छोटे जीवो की प्रार्थना से बचने के लिए जैन संत एक स्थान पर ठहर जाते हैं जैन संत चातुर्मास काल में अपनी सामाजिक एवं ध्यान साधना को उत्कृष्ट रूप से करते हैं जैन संत वैसे तो 24 घंटे में एक बार ही खड़े होकर  प्रांशु आहार ग्रहण करते हैं लेकिन चातुर्मास काल में उपवास की संख्या भी बढ़ जाती है कोई महाराज एक माह में चार कोई छे कोई आठ तो कोई 10 उपवास तक करते हैं कोई महाराज एक दिन आहार 1 दिन उपवास करते हैं  विधान आचार्य ब्रह्मचारी त्रिलोक जैन ने बताया कि इस वर्ष संस्कारधानी जबलपुर में संत शिरोमणि 108 आचार्य गुरुदेव विद्यासागर महाराज  जी  के संघ से माता जी व महाराज जी के चातुर्मास होने की संभावना है


 जलभराव रोकने के लिए हर पांचवें दिन करे सफाई


 बरसात में जलभराव रोकने के लिए शेड्यूल बना कर शहर के प्रत्येक इलाके में हर पांचवें दिन नाले नालियों की सफाई कराए नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण भी हटाए जाएं नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को शहर के सफाई कार्य के लिए निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए फील्ड पर रहे अधिकारी


 16 मंडलों में विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा

 चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती कर के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने देश के व्यापार को नुकसान पहुंचाया था भाजपा नेताओं ने शनिवार को यह आरोप लगाते हुए उनके विरोध में सभी 16 मंडलों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है भाजपा नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम के तहत जबलपुर में रविवार को दोपहर 12:00 बजे प्रदर्शन किया जाएगा

 जबलपुर से भोपाल तक साइकिल यात्रा 

डीजल पेट्रोल की कीमतों पर युवक कांग्रेश का  विरोध मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यकारी एवं जबलपुर लोकसभा अध्यक्ष शशांक दुबे ने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जबलपुर से भोपाल साइकिल यात्रा शुरू की या यात्रा शनिवार दोपहर भेड़ाघाट पहुंची भेड़ाघाट क्षेत्र के कांग्रेसी नेता बल्ली रजक लोकेश मिश्रा तथा अन्य ने यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत किया इस मौके पर शशांक दुबे ने कहा कि जहां देश को रोना जैसी महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीं भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि कर आम जनों पर अतिरिक्त भार डाल कर जनता को परेशान किया जा रहा है 


पंचायत भवन में लगा ताला लोग परेशान

 ग्राम पंचायत में मेहगांव में पंचायत भवन कार्यालय नहीं खुलने से हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक पंचायत कार्यालय नहीं खुला जिससे ग्रामीण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post